वह राष्ट्रपति हैं लेकिन अपने देश के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए खुद हवाई जहाज की इकॉनोमी क्लास में बैठ कर क्रोएशिया की राजधानी जगरेब से मैच देखने रूस पहुंची और जीत के बाद अपने खिलाड़ियों के साथ खुलकर नाची और जीत का जश्न मनाया।
कोलिंडा ग्रेबर कित्रोविक क्रोएशिया की पहली महिला राष्ट्रपति हैं। वह वीवीआईपी हैं, चार्टर प्लेन से आ सकती थीं, बावजूत इसके उन्होंने अपना सफर आम आदमियों के साथ बैठकर किया और मैच देखने पहुंची।
फोटो क्रोएशिया के राष्ट्रपति के फेसबुक अकांउट से साभार
फीफा विश्व कप फाइनल में पहली बार पहुंचने वाली क्रोएशिया की फुटबाल टीम के लिए बुधवार की रात काफी रोमांचक रही जब उनके साथ जश्न मनाने के लिए खुद राष्ट्रपति पहुंच गईं।
जीत का जश्न मनाते हुए कोलिंडा अपने खिलाड़ियों के साथ जोश से नाचीं और बधाइयां दी। फिर उन्होंने अपने फेस बुक पेज पर जश्न का वीडियो भी पोस्ट किया। वीडियो वायरल होगया और गुरूवार दोपहर तक उसे 19 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा।
क्रोएशिया एड्रियाटिक सागर पर मध्य और दक्षिणपूर्व यूरोप में स्थित है और इसकी राजधानी ज़गरेब है। 40 लाख से अधिक आबादी वाला देश क्रोएशिया 56,594 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
Follow @JansamacharNews