नई दिल्ली, 13 अप्रैल(जनसमा)। कांग्रेस महासचिव और पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि सांस्कृतिक संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है। केन्द्र सरकार नेहरु मेमोरियल म्यूजियम और लाईब्रेरी में उन लोगों को पिछले दरवाजे से ला रही है, जिनका भारत की स्वतंत्रता से, आजादी के आन्दोलन से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि नेहरु मेमोरियल म्यूजियम में उपलब्ध साहित्य 20 प्रतिशत नेहरु जी पर और 80 प्रतिशत स्वतंत्रता के संघर्ष का बताया जा रहा है। म्यूजियम और लाईब्रेरी में स्वतंत्रता के संघर्ष पर स्टडी की जाती है। जो लोग स्वतंत्रता के खिलाफ थे, जिनको कुछ मालूम नहीं है उनको वहाँ बिठाया जा रहा है।
आजाद ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है, आईआईएम की Autonomy है उसको खत्म किया जा रहा है।
Follow @JansamacharNews