कश्मीर में कर्फ्यू हटा, झड़पें शुरू

श्रीनगर, 31 अगस्त | कश्मीर घाटी में पिछले करीब दो माह से जारी हिंसा व तनाव के बीच प्रशासन ने बुधवार को पहली बार कर्फ्यू हटाया, लेकिन इसके बाद ही पथराव करने वाली भीड़ तथा सुरक्षा बलों के बीच कई इलाकों में झड़पें शुरू हो गईं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “पूरी घाटी से कर्फ्यू हटा दिया गया है। हालांकि, अपराध प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत पांच या उससे अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर प्रतिबंध जारी रहेंगे।”

पुराने श्रीनगर शहर के नौहट्टा क्षेत्र से बुधवार सुबह जैसे ही सुरक्षा बल हटे लोग सड़कों पर आ गए।

इसके बाद सुरक्षा बलों को वापस आना पड़ा। उन्होंने विरोध-प्रदर्शनों को दबाने की कोशिश की थी, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया।

इसी प्रकार, उत्तरी कश्मीर के सोपोर शहर और तेंगपोरा से भी झड़पों की सूचना है।

श्रीनगर शहर में सुबह कर्फ्यू हटने के बाद लोगों ने सब्जी, दूध, ब्रेड तथा अन्य आवश्यक सामानों की खरीदारी की।

शहर की सड़कों पर निजी वाहनों की आवाजाही देखी गई, लेकिन मुख्य बाजार, सार्वजनिक वाहन और शिक्षण संस्थान 54वें दिन भी बंद हैं।

अलगाववादियों ने गुरुवार तक बंद का आह्वाहन किया है।

घाटी में नौ जुलाई से ही संघर्ष व तनाव की स्थिति है, जो आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद उपजी। इस हिंसक संघर्ष में अब तक 71 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।      –आईएएनएस