नई दिल्ली, 10 अगस्त | भारत ने अतीत में पाकिस्तान को लेकर कुछ खास गलतियां कीं, जिसका खामियाजा आज तक देश को भुगतना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता रामगोपाल यादव ने बुधवार को यह बात कही। कश्मीर में वर्तमान अशांति पर राज्यसभा में बहस में भाग लेते हुए यादव ने कहा, “भारत ने पूर्व में गलतियां कीं। हमें जमीन नहीं लौटनी चाहिए थी, जिसे 1965 की लड़ाई में पाकिस्तान से हासिल की गई थी।”
उन्होंने कहा कि इसी तरह 1971 के युद्ध के बाद शिमला समझौते के जरिए भी भारत पाकिस्तान से ज्यादा हासिल करने में विफल रहा।
सपा नेता ने कहा कि ऐसा कोई भी दिन नहीं बीतता है, जब कश्मीर में भारतीय पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के हाथों नहीं मारे जाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना आतंकी संगठनों को धन देते हैं।
सपा नेता ने कहा कि पाकिस्तान के आम लोग भारत के साथ खराब संबंध नहीं चाहते हैं, क्योंकि अधिकांश के भारत में रिश्तेदार हैं।
यादव ने पाकिस्तान को जम्मू एवं कश्मीर में हिंसा को बढ़वा देने के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा, “पड़ोसी देश लोगों को गुमराह कर कश्मीर घाटी में भारतीय सुरक्षा बलों को ‘सैंडविच’ बनाना चाहता है। इसलिए जब वे अपनी तरफ से हमला करते हैं तो उन्हें इन दिग्भ्रमित लोगों से समर्थन मिलता है।”
उन्होंने पाकिस्तान से उसके कब्जे वाले कश्मीर को मांगने के लिए भी सरकार से अनुरोध किया।
सपा नेता ने कहा कि पाकिस्तान पर काबू किए बिना स्थिति में सुधार नहीं होगा।
सुरक्षा बलों द्वारा कश्मीर घाटी में ‘पैलेट गन’ के इस्तेमाल का जिक्र करते हुए यादव ने कहा कि इसका इस्तेमाल बंद होना चाहिए और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई और तरीका अपनाना चाहिए। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews