भीषण चक्रवाती तूफान फोनी extremely severe cyclonic storm Fani के कारण ओड़िशा पश्चिम बंगाल सरकार ने तटवर्ती जिलों और राजधानी कोलकाता में अलर्ट जारी कर दिया है।
लोगों से समुद्र किनारे के पर्यटन स्थलों पर न जाने को कहा गया है।
भीषण चक्रवाती तूफान फोनी के कारण किसी भी स्थिति में आपत जानकारी और मदद के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर Helpline numbers जारी किए हैं। भारत के पूर्वी समुद्री तट से लगने वाले अनेक राज्यों में तूफान का असर शुरू हो गया है।
समुद्र तटीय राज्यों में ओडिशा, पश्चिमी बंगाल प्रमुख है।
रेलवे ने अब तकसमुद्र तटीय राज्यों से होकर जाने वाली जाने वाली 157 ट्रेनें रद्द करती है।
जो यात्री रेलवे की हेल्पलाइन Helpline numbers से बात करना चाहते हैं निम्न टेलीफोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:
इसके अलावा भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने भी हेल्प लाइन नम्बर Helpline numbers जारी किये हैं दिल्ली में नम्बर है 1938 और ओड़िशा के लिए आपातकालीन नम्बर है: 06742534177
Follow @JansamacharNews