महाराष्ट्र मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्व-मध्य अरब सागर (Arabian Sea) के ऊपर बना चक्रवाती तूफान क्यार (cyclone Kyarr) के अगले 12 घंटे के दौरान प्रचंड से अति प्रचंड (extremely severe) की स्थिति में बदलने की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। इसके कारण महाराष्ट्र, के रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग तथा गोवा में बरसात होगी।
अति प्रचंड (extremely severe) चक्रवाती तूफान क्यार (cyclone Kyarr) को देखते हुए भारतीय तटरक्षक बल को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
Image Courtesy IMD
मौसम कार्यालय का यह भी कहना है कि क्यार तूफान ( (cyclone Kyarr) ) उत्तर-पश्चिम दिशा में ओमान की ओर बढ़ रहा है।
कर्नाटक में मौसम विभाग के निदेशक निवास रेड्डी ने जानकारी दी कि तटीय कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी वर्षा होगी। इसके अलावा कुछ हिस्सों में बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है।
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र(Maharashtra) , गोवा(Goa) , कर्नाटक (Karnataka) और दक्षिण गुजरात (South Gujarat) के तटों पर मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।
Follow @JansamacharNews