चक्रवाती तूफान फोनी Cyclonic storm Fani उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ता हुआ 3 मई के पूर्वाह्न में पुरी के आसपास गोपालपुर एवं चंदबली के बीच ओडिशा तट को पार कर जाएगा ऐसी संभावनाएं हैं ।
विशाखापत्तनम और मछलीपट्टनम में लगाए गए डॉपलर मौसम रडारों के जरिए इस चक्रवाती तूफान फोनी Cyclonic storm Fani पर करीबी नजर रखी जा रही है।
बंगाल की खाड़ी (बीओबी) के पश्चिम-मध्य में केन्द्रित अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ Cyclonic storm Fani 2 मई, 2019 को उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर उन्मुख हो गया है।
भारतीय समयानुसार अपराह्न 2.30 बजे पुरी (ओडिशा) के लगभग 320 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के 170 किलोमीटर पूर्वी-दक्षिण पूर्व और दीघा (पश्चिम बंगाल) के 610 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में अक्षांश 17.1 डिग्री उत्तर और देशांतर 84.8 डिग्री पूरब के निकट ठीक इसी क्षेत्र में केन्द्रित हो गया।
चक्रवाती तूफान फोनी Cyclonic storm Fani के कारण समुद्र में उठती लहरें Photo courtesy Indian Navy
3 मई को भी श्रीकाकुलम जिले में छिटपुट स्थानों पर भारी से लेकर बेहद तेज वर्षा होगी।
इस दौरान 170-180 किलोमीटर प्रति घंटे की निरंतर अधिकतम रफ्तार से हवाएं चलने का अंदेशा है।
बाद में हवाएं और भी ज्यादा प्रचंड होकर 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेने की आशंका है। कल यानी 3 मई, 2019 की दोपहर/अपराह्न तक इस तूफान के तटीय क्षेत्र से टकराने की प्रबल संभावना है।
तटीय क्षेत्र से टकराने के बाद इस चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ Cyclonic storm Fani के निरंतर उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर ही आगे बढ़ने, धीरे-धीरे कमजोर होने का अंदेशा है।
पहले 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे और फिर 115 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ इसके एक प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ Cyclonic storm Fani के रूप में पश्चिम बंगाल में दस्तक देने का अंदेशा है।
ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि यह चक्रवाती तूफान उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर ही आगे बढ़ने का क्रम जारी रखेगा और पहले 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे और फिर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ इसके एक चक्रवाती तूफान के रूप में 4 मई की शाम बांग्लादेश पहुंच जाने का अंदेशा है।
Follow @JansamacharNews