दिल्ली सरकार ने लाॅक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए आजादपुर मंडी (Azadpur mandi) को अब 24 घंटे खोलने का फैसला लिया है।
दिल्ली के डेवलपमेंट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में फल और सब्जियों के दाम बढ़ने की शिकायत के मद्देनजर आजादपुर मंडी (Azadpur mandi) को खोलने का यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि सुबह 6 से रात 10 बजे तक फल व सब्जियों की बिक्री की जा सकेगी, जबकि रात 10 बजे के बाद सुबह 6 बजे तक माॅल लेकर आने वाले ट्रकों को मंडी में प्रवेश करने की अनुमति रहेगी।
आजादपुर मंडी (Azadpur mandi) में कूपन के जरिए 4-4 घंटे पर एक-एक हजार लोगों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) का पालन किया जा सके।
इसकी निगरानी के लिए के अधिकारियों की नियुक्ति के साथ दो सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
जिस फड़ (आढ़त) पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाएगा, उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
दिल्ली के डेवलपमेंट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर आजादपुर मंडी (Azadpur mandi) में पूरे देश से किसान फल और सब्जियां लाते हैं।
दिल्ली में लाॅक डाउन लागू होने के बाद मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग (शारीरिक दूरी) को लेकर दिक्कत पैदा हुई थी। उसके लिए आजादपुर मंडी (Azadpur mandi) में सब्जी और फल बिक्री की व्यवस्था में बदलाव किया गया था।
इसके तहत आजादपुर मंडी (Azadpur mandi) मे आॅड-ईवन व्यवस्था लागू की गई थी। साथ ही सब्जियों व फल की आवक कम की गई थी। इस व्यवस्था से हम मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने में सफल हो गए थे। लेकिन अब मंडी में दो समस्याए पैदा हो गई थी।
पहला, दिल्ली के कई इलाकों से जानकारी मिली कि फल और सब्जी के दाम बढ़ गए। दूसरा, देश भर के किसान, जो आजादपुर मंडी (Azadpur mandi) में फल और सब्जी लाकर बेचते हैं, उनको भी दिक्कतें आ रही थीं और उनके माल की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी।
मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग को लागू रखा जाए, फल व सब्जी के दाम न बढे और किसानों को भी कोई परेशानी न हो, उसको ध्यान में रखते हुए अब यह फैसला लिया गया है कि कल (21 अप्रैल) से आजादपुर मंडी (Azadpur mandi) 24 घंटे खुला करेगी।
Follow @JansamacharNews