नई दिल्ली, 1 सितम्बर | आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार को बर्खास्त करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि पूर्व मंत्री ने जो कुछ भी किया, वह उससे बेहद आहत हुए हैं। केजरीवाल ने एक ने एक बयान में कहा कि संदीप कुमार ने आम आदमी पार्टी (आप) के आंदोलन और उन सभी को ‘धोखा’ दिया है, जिन्होंने इसका हिस्सा बनने के लिए अपनी नौकरियां छोड़ दी थीं।
केजरीवाल ने कहा, “संदीप कुमार ने पूरे आंदोलन को धोखा दिया है। आप ही पूरे देश की एकमात्र उम्मीद है। उन्होंने इस उम्मीद के साथ धोखा किया है।”
मुख्यमंत्री ने एक वीडियो मिलने के बाद बुधवार रात संदीप को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था। वीडियो में वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं।
वहीं, संदीप कुमार ने गुरुवार को निर्दोष होने का दावा करते हुए कहा कि उन्हें दलित होने के कारण फंसाया जा रहा है।
केजरीवाल ने यह भी कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए लोगों में यह सवाल स्वाभाविक है कि आप और अन्य पार्टियों में आखिर फर्क क्या है?
उन्होंने कहा कि अगर किसी भी आप नेता या मंत्री के किसी गलत काम का सबूत पेश किया गया, तो पार्टी ने उस पर तत्काल कार्रवाई की। अन्य राजनीतिक पार्टियों ने ऐसा नहीं किया। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews