रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने शनिवार 2 मार्च,2019 को नई दिल्ली में विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान #AbhinandanVarthaman से मुलाकात की।
विंग कमांडर अभिनन्दन को शुक्रवार रात पाकिस्तान ने 60 घंटे हिरासत में रखने के बाद अटारी वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंपा था।
अभिनन्दन की वापसी पर देश ने सुकून महसूस किया। उनके स्वागत के लिए हजारों लोग शुक्रवार को वाघा सीमा पर डटे रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान Wing Commander Abhinandan Varthaman की स्वदेश वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके अनुकरणीय साहस पर देश को गर्व है।
सूचना और प्रसारण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान Abhinandan Varthaman की दृढ़ता और साहस की सराहना की है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरेस ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान के पाकिस्तान से स्वदेश वापसी पर स्वागत किया है।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक समाचार एजेन्सी को बताया कि इससे भारत और पाकिस्तान के बीच सकारात्मक और रचनात्मक बातचीत हो सकेगी।
Follow @JansamacharNews