Sitaraman

रक्षामंत्री ने पूर्वोत्तर सीमा पर रक्षा तैयारियों का निरीक्षण किया

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (जनसमा)। रक्षामंत्री ने पूर्वोत्तर क्षेत्र की सीमा पर रक्षा तैयारियों का निरीक्षण किया और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की।

रक्षामंत्री भारतीय सेना एवं भारतीय वायुसेना के ठिकानों की यात्रा का उद्देश्य विभिन्न रक्षा प्रतिष्ठानों में कार्य कर रहे अधिकारियों और सेनाकर्मियों से परिचय और आपसी संपर्क है। उनकी पूर्वी कमान की हाल की यात्रा से लोगों में और अधिक विश्वास कायम हुआ है। उन्होंने इस संदर्भ में सिक्किम की भी यात्रा की थी।

The Union Minister for Defence, Smt. Nirmala Sitharaman inside the cockpit of the state-of-the-art fighter aircraft Sukhoi 30 MKI, during her visit to the Air Force Station Tezpur on October 08, 2017

रक्षामंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण रविवार को तेजपुर पहुंची। रक्षामंत्री के रूप में पहली बार पूर्वी कमान का दौरान किया। सीतारमण के साथ उप सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद एवं पूर्वी कमान के जीओसी – इन-सी, लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा की तेजपुर वायुसेना स्टेशन पर गजराज कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल ए.एस.बेदी और सेना तथा वायुसेना के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने इनकी अगवानी की।

रक्षा मंत्री ने 85वें वायुसेना दिवस पर वायुसेना के जाबांजों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तेजपुर पूर्वी एयरबेस का दौरा किया। उन्होंने एयरबेस की परिचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की और सुखोई लड़ाकू विमान और वायुसेना की अन्य परिसंपत्तियों को भी देखा।

श्रीमती सीतारमण ने गजराज कोर मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान गजराज कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल ए.एस.बेदी ने अरूणाचल प्रदेश के कामिंग सेक्टर और असम में सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने कोर की तैयारियों के बारे में भी मंत्री महोदया को बताया। श्रीमती सीतारमण ने सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास और सुविधाओं के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

रक्षामंत्री ने तेजपुर के सोलमारा सैन्य स्टेशन भी गईं और चाय पर अधिकारियों और जवानों से बातचीत भी की। उन्होंने सैन्य अनुशासन के उच्च मानदंडों के लिए अधिकारियों और जवानों की प्रशंसा की ।

उन्होंने सेना की टुकड़ियों का हौंसला बढाते हुए कहा कि मानवाधिकारों के प्रति सम्मान रखते हुए वे अभिमान और सम्मान की यही भावना हमेशा बनाए रखें। श्रीमती सीतारमण ने दिल्ली रवाना होने से पहले जवानों व अधिकारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।