दिल्ली : बिजली संकट के कारण मेट्रो सेवा प्रभावित - जनसमाचार

दिल्ली : बिजली संकट के कारण मेट्रो सेवा प्रभावित

नई दिल्ली, 4 अगस्त | दिल्ली मेट्रो की सेवा गुरुवार दोपहर बिजली चले जान से प्रभावित रही। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि बिजली आपूर्ति में कटौती के कारण येलो लाइन और ब्लू लाइन सेवा प्रभावित रही।

अधिकारी ने कहा कि दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड से बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण सुभाष नगर, द्वारका, छतरपुर और दिल्ली एयरपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन दोनों लाइनों को बिजली मुहैया नहीं करा सके।

येलो लाइन हरियाणा के गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर स्टेशन को उत्तरी दिल्ली के समयपुर बादली स्टेशन से जोड़ती है। वहीं, इससे अधिक लंबी लाइन ब्लू लाइन पश्चिमी दिल्ली के द्वारका को उत्तर प्रदेश के वैशाली और नोएडा सिटी सेंटर स्टेशनों से जोड़ती है।

अधिकारी ने बताया कि मेट्रो ने अन्य स्रोतों से बिजली का प्रबंध कर सेवा बहाल की, लेकिन ट्रेनों के फेरे प्रभावित हुए हैं।

यात्रियों ने बताया कि ट्रेन काफी धीमी गति से चल रही थीं और स्टेशन पर ज्यादा देर रूक रही थीं।

अधिकारी ने कहा कि आधे घंटे बाद सेवाएं बहाल कर दी गईं।              –आईएएनएस