नई दिल्ली, 1 दिसम्बर | राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण कई उड़ानें और रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। यहां सुबह दृश्यता का स्तर 50 मीटर से भी कम था।
उत्तर रेलवे के एक बयान के मुताबिक, दिल्ली आ रहीं 40 रेलगाड़ियां नियत समय से देर रहीं और यहां से रवाना होने वाली 12 अन्य रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया।
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि कम दृश्यता के कारण छह उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया।
अधिकारी ने कहा, “दोपहर तक स्थिति में सुधार हो गया और अब उड़ानों का संचालन सामान्य है।”
भारत मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि दक्षिण पूर्वी हवा के चलने के कारण दृश्यता का स्तर 50 मीटर से सुधरकर 800-1,000 मीटर हो गया।
उत्तर भारत में गुरुवार सुबह दूसरे दिन भी धुंध के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बरकरार रहेगी। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews