मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली सरकार (Delhi Government) , दिल्ली के बुजुर्गों को गुरुद्वारा करतारपुर साहिब (Gurudwara Kartarpur Sahib) के दर्शन कराएगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejarival) ने ट्वीट कर कहा गुरुद्वारा करतारपुर साहिब (Gurudwara Kartarpur Sahib) यात्रा के लिए किसी भी तरह की फीस नहीं देनी होंगी।
श्री गुरु नानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व के अवसर पर ऐतिहासिक फैसला लेते हुए दिल्ली सरकार ने भरोसा दिलाया है कि गुरुद्वारा करतारपुर साहिब (Gurudwara Kartarpur Sahib) यात्रा पर आने वाले सभी खर्च का वहन दिल्ली सरकार करेगी।
इसके लिए दिल्ली-अमृतसर-वाघा बॉर्डर-श्री आनंदपुर साहिब रूट को विस्तार दिया गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कैबिनेट से मंजूरी के बाद प्रस्ताव की बारीकियों पर काम करने के लिए इसे राजस्व विभाग के पास भेजा गया है। जिससे जल्द से जल्द पंजीकरण प्रारंभ हो सके।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि गुरुद्वारा करतारपुर साहिब (Gurudwara Kartarpur Sahib) के तीर्थ यात्री के साथ एक जवान व्यक्ति अटेंडेंट के रूप में करतारपुर भी जा सकेगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरू पर्व को देखते हुए 11 व 12 नवंबर को आँड ईवन से छूट देनी की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि श्री गुरूनानक देव जी का 550 वांं प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। 12 को गुरू पर्व है, 11 को नगर कीर्तन निकल जाएगा। इस दौरान काफी सिख संगठनों ने मुझसे मुलाकात की। सिख समुदाय के लाखों लोग इसमें शामिल होंगे। उन्हें कोई परेशानी न हो, इसके लिए 11 व 12 नवंबर को आँड ईवन से छूट मिलेगी।
रूट, जिस पर दिल्ली सरकार करा रही गुरुद्वारा करतारपुर साहिब (Gurudwara Kartarpur Sahib) की तीर्थयात्रा
- दिल्ली-अमृतसर-वाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली (3 दिन / 2 रात)
- दिल्ली-वैष्णो देवी-जम्मू-दिल्ली (4दिन/ 3रात)
- दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली (3 दिन/ 2 रात)
- दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली (4 दिन / 3 रात)
- दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-दिल्ली (3 दिन/ 2 रात)
- दिल्ली-रामेश्वरम-मदुरै-दिल्ली (8दिन/ 7रात)
- दिल्ली – तिरुपति बालाजी – दिल्ली (7 दिन / 6 रात)
- दिल्ली-जगन्नाथपुरी-कोणार्क-भुवनेश्वर-दिल्ली (7 दिन / 6 रात)
- दिल्ली-द्वारकाधीश-नागेश्वर-सोमनाथ-दिल्ली (7 दिन/ 6 रात)
- दिल्ली-शिरडी-शनि शिंगणापुर-दिल्ली (6 दिन / 5 रात)
- दिल्ली-उज्जैन-ओंकारेश्वर-दिल्ली (4 दिन/ 3 रात)
- दिल्ली-बोधगया-सारनाथ (5 दिन/ 4 रात)
दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए पात्रता
– बुजुर्ग व्यक्ति दिल्ली का निवासी होना चाहिए।
– बुजुर्ग की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
– किसी सरकारी सेवा या स्वयं के बिजनेस का न कर रहा हो।
– बुजुर्ग की आय रूपए 3 लाख वार्षिक से कम होना चाहिए।
– हर साल प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से चयनित 1100 बुजुर्ग इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा के लिए पात्र होंगे।
योजना के तहत गुरुद्वारा करतारपुर साहिब (Gurudwara Kartarpur Sahib) की तीर्थ यात्रा के लिए सुविधाएँ :
– योजना के तहत चयनित बुजुर्गों को 3 दिन 2 रात की यात्रा मुफ्त में कराई जा रही है।
– यात्रा के लिए चयनित बुजुर्गों के लिए यात्रा के दौरान रहने और भोजन की व्यवस्था दिल्ली सरकार करती है।
– बुजुर्ग अपने साथ देख -भाल के लिए 18 वर्ष से अधिक का कोई एक महिला/ पुरुष ले जा सकते हैं सरकार उस व्यक्ति के यात्रा /रहने एवं खाने का खर्च उठाएगी।
– प्रत्येक मार्ग की यात्रा 3 दिन और 2 रात की होती है।
– यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके बाद बुजुर्ग आवेदकों का चयन लाटरी के आधार पर किया जाता है।
– दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिल्ली गवेर्मेंट के तीर्थ यात्रा विकास समिति वेब पोर्टल पर क्लिक करना होता है।
– इस पोर्टल के माध्यम से आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा।