दिल्ली मेट्रो में अब सफर हुआ महंगा, बढ़ गया किराया

नई दिल्ली, 8 मई। दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को किराया वृद्धि की घोषणा कर दी है। इस संबंध में बैठक जारी है। दिल्ली मेट्रो के किराये में वृद्धि पर निर्णय के लिए निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब दिल्ली मेट्रो में न्‍यूनतम किराया 10 रुपये हो गया है। वहीं अधिकतम किराया 50 रुपये कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि अभी तक दिल्ली मेट्रो में न्यूनतम किराया 8 रुपए था जबकि अधिकतम किराया 30 रुपए था।

दिल्ली मेट्रो ने पिछली बार 2009 में किराये में वृद्धि की थी तब से आज तक किराये में कोई फेरबदल नहीं किया गया था। 2009 में न्यूनतम किराया 6 रुपये से बढ़ाकर 8 रुपये और अधिकतम 22 से 30 रुपये किया था।

किराये में वृद्धि के बाद दिल्ली मेट्रो ने किराये के नये स्लैब बनाए हैं जिसके तहत 10 रुपये, 15 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये, 40 और 50 रुपये किराए तय किए गए हैं।