नई दिल्ली , 26 मई (जनसमा)। दिल्ली के जिस कोने में भी हम जाते हैं, वहां ग्रीनरी तो दिखती है लेकिन उसमें कुछ ऐसे पेड़ दिखते हैं जो वास्तव में धरती के दुश्मन हैं। उनमें सबसे बड़ा दुश्मन है कीकड़। कीकड़ की अपनी विशेषता है। अगर हजार में दो-चार पेड़ कीकड़ के हों तो ठीक है लेकिन अगर हजार में 900 पेड़ हों तो वो धरती का दुश्मन है। क्योंकि वो धरती का सारा पानी सोखकर बरबाद कर देता है। हम एक साल से एक योजना पर काम कर रहे हैं जिसके तहत बहुत जल्द दिल्ली को कीकड़ फ्री करने की शुरुआत होने जा रही है।
गीता कॉलोनी के ताज एन्क्लेव में बने सिटी फॉरेस्ट को जनता को समर्पित करते हुए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ये बात बुधवार को कही।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि पेड़ लगाने से बड़ा कोई उपकार नहीं होता। दिल्ली में लगातार वृक्षारोपण का काम चल रहा है। इसी का नतीजा है कि दिल्ली में ग्रीन कवर 0.2 परसेंट बढ़ा है। देखने में 0.2 परसेंट बहुत छोटा लग सकता है लेकिन जमीन के हिसाब से देखें तो 800 एकड़ से ज्यादा जमीन ग्रीन कवर बढ़ा है ।