नई दिल्ली, 6 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission For Women) एक पीड़ित युवती (victim girl) की मदद कर उसकी शिकायत पर मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पीड़ित युवती (victim girl) का आरोप है कि वेतन मांगने पर उसके मालिक ने उसके साथ मारपीट की और कुत्ते से कटवाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती ने रविवार को दिल्ली महिला आयोग को ट्वीट कर एक युवती के साथ हुए मारपीट और बर्बरता के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है।
उन्होंने दिल्ली महिला आयोग को पीड़ित युवती (victim girl) से मिलकर उसकी मदद करने की अपील की गई।
सोमवार को महिला आयोग की टीम पीड़ित युवती (victim girl)से मिली और उसे लेकर मालवीय नगर थाना पहुंची।
पीड़ित युवती (victim girl) ने अपनी शिकायत में बताया कि जिस कंपनी में काम करती थी वहां कुछ महीनों से उसे वेतन नहीं दिया गया था। जब वह वेतन मांगने मालिक के पास गई तो आरोपी ने उसपर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब डाला। जिसका विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई औैर उसे कुत्तों से कटवाया गया। किसी तरह से जान बचाकर अपना इलाज करवाया।
अस्पताल से इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। जिसकी वजह से उसका मामला दर्ज नहीं किया गया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित युवती (victim girl) की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Follow @JansamacharNews