नई दिल्ली, 20 जुलाई (जनसमा)। राजस्थान के झुंझुनू क्षेत्र में पेयजल संकट दूर करने के लिए कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना के लिए धनराशि जल्द उपलब्ध कराई जाए। झुंझुनू में कमजोर मानसून तथा निरंतर गिरते भू-जल के स्तर के कारण जिले में पेयजल संकट उत्पन हो गया है। इसका समाधान सतही जल व्यवस्था से ही हो सकता है।
यह मांग बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान झुंझुनू से लोकसभा सदस्यश्रीमती संतोष अहलावत ने की और जिले में बढ़ते पेयजल संकट की ओर सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना के लिए जल्द से जल्द धनराशि उपलब्ध करने का आग्रह किया ।
श्रीमती अहलावत ने मांग की कि या तो जमुना जल का झुंझुनू का हिस्सा उसे मिले या कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना (तारानगर) से जिले में पेयजल आपूर्ति हो। अहलावत ने केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री से आग्रह है कि इस परियोजना के लिए जल्द से जल्द वित्तीय सहायता प्रदान कराई जिससे जिलेवासियों को समय रहते स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सकें।
श्रीमती अहलावत ने बताया कि पिछले सत्र के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी।
Follow @JansamacharNews