लोक सभा में बुधवार को उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने उदयपुर शहर को बी-2 श्रेणी का दर्जा देने की मांग की।
मीणा ने लोकसभा की कार्यवाही में नियम 377 के तहत सरकार से कहा की मै आपका ध्यान मेरे संसदीय क्षेत्र उदयपुर शहर की ओर दिलाना चाहता हूँ। पूर्व में उदयपुर शहर के नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 4 लाख 51 हजार 200 थी। वर्ष 2001 के सरकारी रिकार्ड के अनुसार उदयपुर शहर की जनसंख्या में 23 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई थी।
इस वृद्धि दर को यदि आधार माना जाए तो वर्ष 2016 तक जनसंख्या लगभग 5 लाख को पार कर चुकी है तथा उदयपुर शहर के सीमावर्ती क्षेत्र में 34 राजस्व ग्रामों को यू.आई.टी. क्षेत्र में माना गया है। इन ग्रामों की जनसंख्या व उनमें भी वर्ष 2016 तक हुई वृद्धि को जोड़ा जाये तो वर्तमान जनसंख्या लगभग 7.50 लाख से ऊपर जाती है।
उन्होने कहा की उपरोक्त तथ्यों और जनसंख्या वृद्धि को ध्यान में रखते हुए मै भारत सरकार से मांग करता हूँ कि उदयपुर शहर को अति शीघ्र बी-2 श्रेणी का दर्जा दिया जाये जिससे यहाँ के सरकारी कर्मचारियों एवं आम-जन को बी-2 श्रेणी के सभी लाभ प्राप्त हो सके।
Follow @JansamacharNews