Santosh

संसद में आवारा पशुओं से फसलों को बचाने की मांग

राजस्थान के झुंझुनू लोकसभा सीट से चुनी गई सांसद श्रीमती संतोष अहलावत ने बुधवार को संसद में शून्य काल के दौरान देश में आवारा पशुओं से किसानो की फसलों को हो रहे नुकसान से बचाने की मांग की!

अपने लिखित वक्तव में सांसद श्रीमती संतोष अहलावत ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा केंद्रीय वन एवं जलवायु मंत्री से आग्रह किया की दोनों मंत्रालय संयुक्त रूप से मिल एक आवारा पशुओं के कारण किसानो को होने वाली समस्या से उनको निजात दिलाया जाये तथा आवारा पशुओं का भी संरक्षण किया जा सकें।

श्रीमती अहलावत ने अपने वक्तव्य में सदन को बताया की आवारा पशुओं द्वारा किसानों की खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया जाता है ।

सांसद नेे कहा कि यह मुद्दा केवल राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात या मध्य प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे भारत के किसानों का है। किसान बड़ी मेहतन और कठिन परिश्रम से अपनी फसल को उगाता है परन्तु आवारा पशुओं द्वारा एक ही रात में सारी की सारी फसल बर्बाद कर दी जाती है।

अहलावत कहा कि राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न योजनाओ के जरिये तार बंदी के लिए किसानों की मद्दद भी की जाती है और काफी बार आवारा पशुओं को जंगल में भी छोड़ा जाता है। परन्तु पशुओं द्वारा खाने की खोज उन्हें जंगलों से बाहर आने के लिए मजबूर करती है और आवारा पशुओं द्वारा किसानो की फसलों को उजाड़ दिया जाता है।

अहलावत ने अध्यक्ष के माध्यम से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री से आग्रह किया की दोनो मंत्रालय संयुक्त रूप से किसानों को इस परेशानी बचने के लिए कोई स्थाई समाधान निकाले जिससे ना सिर्फ किसान अपनी फसल को बर्बाद होने से बचा पाए साथ ही साथ पशुओं का भी संरक्षण किया जा सके।