राजस्थान के संसद सदस्यों ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री से राजस्थान में गौ शलाओं को विशेष आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की।
गौशाला संचालकों के प्रतिनिधि मण्डल और अन्य संसद सदस्यों के साथ् सीकर से लोक सभा सदस्य सुमेधानन्द सरस्वती ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर गौ शालाओं के अनुदान के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा की।
इस चर्चा में केन्द्रीय राज्य मंत्री सी.आर.चौधरी, केन्द्रीय राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती व राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी तथा गौ शाला संचालकों के प्रतिनिधि मण्डल में स्वामी रघुनाथ भारती, स्वामी आत्माराम, स्वामी रामदास, स्वामी महेशा नन्द शमिल थे।
केन्द्रीय गृहमंत्राी ने प्रदेश की गौशालाओं के संचालन हेतु विशेष अनुदान राशि दिलाने के विषय में सकारात्मक बात कही तथा साथ ही गौ शालाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए उचित सुझावों पर भी चर्चा की।
Follow @JansamacharNews