NUJ logo

दूरदर्शन कैमरेमैन के परिवार को तत्काल 1 करोड़ रुपया देने की मांग

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में मारे गए दूरदर्शन के कैमरेमैन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार को तत्काल 1 करोड़ रुपया देने की मांग की है।

एक प्रेस विज्ञप्ति में  एनयूजे (आई) ने  इस घटना की निन्दा करते हुए राज्य सरकार से पत्रकारों को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।

एनयूजे (आई) के अध्यक्ष प्रजनानंद चौधरी ने कहा कि  पत्रकार और पुलिस जवान अब नक्सलियों का लक्ष्य हैं।

एनयूजे (आई) के महासचिव शियो कुमार अग्रवाल ने कहा कि  पिछले 15 वर्षों से छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्य की सरकारें नक्सलवाद के अंत का दावा कर रही हैं, लेकिन नक्सली हमलों की लगातार हो रही घटनाओं से यह साबित हुआ है कि सरकार का दावा गलत है।

उन्होंने राज्य सरकारों से हमले में मारे गए पत्रकारों के परिवार को तत्काल 1 करोड़ रुपया देने की मांग की।

अग्रवाल ने बताया कि झारखंड के चतरा में एक और घटना हुई थी जब आज दैनिक के रिपोर्टर चंदन तिवारी को गुंडों ने पीट-पीट कर मार डाला था।