Amit Shah

विमुद्रीकरण से अर्थव्यवस्था को लाभ होगा : शाह

नई दिल्ली, 11 नवंबर | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को सही ठहराते हुए लोगों से भ्रष्टाचार के खिलाफ इस अभियान में सहयोग देने की अपील की। शाह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 500 और 1,000 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण से लोगों को जो समस्याएं पेश आ रही हैं, उनसे निपटने के लिए सरकार कदम उठा रही है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए अभियान चलाया है। मैं लोगों से इसे स्वीकार करने और गति देने की अपील करता हूं।”

फोटो : बीजेपी डॉट ऑर्ग

उन्होंने माना कि विमुद्रीकरण के बाद नए नोटों के लिए लोगों को एटीएम के बाहर लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा, “इस कदम से अर्थव्यवस्था को बड़ा फायदा होगा।”

शाह ने यह भी कहा कि बैंकों में 2.5 लाख रुपये तक की राशि जमा करने वालों को किसी तरह की परेशानी पेश नहीं आएगी।

उन्होंने कहा, “मध्यम वर्ग, गरीबों और छोटे व्यापारियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।”

भाजपा अध्यक्ष ने लोगों से यह भी कहा कि नोट जमा कराने को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी की जरूरत नहीं है। ये दिसंबर के आखिर तक स्वीकार किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1,000 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण की घोषणा मंगलवार को की थी ।      –आईएएनएस