Journalists

पत्रकारों की हत्याओं के विरोध में प्रदर्शन

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर| पत्रकारों की हत्याओं के विरोध में गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय प्रेस क्लब, फेडरेशन ऑफ प्रेस क्लब इन इंडिया, इंडियन वूमेन्स प्रेस कॉर्प्स, प्रेस एसोसिएशन, केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट और इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन समेत कई मीडिया संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया गया।

बडी संख्या में पत्रकारों ने सोमवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही पत्रकारों की हत्याओं के विरोध में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें बेंगलुरू में गौरी लंकेश और त्रिपुरा में शांतनु भौमिक की हत्या पर विरोध जताया और देश में आलोचना के खिलाफ बढ़ रही असहिुष्णता की तरफ ध्यान आकर्षित किया।

भारतीय प्रेस क्लब (पीसीआई) में उपस्थित कई पत्रकारों ने मारे गए अपने सहयोगियों के प्रति मानव श्रृंखला बनाकर अपनी एकजुटता व्यक्त की।

Journalists stage a demonstration to press for CBI investigation in journalist Santana Bhaumik murder case in Agratala, on Oct 2, 2017. (Photo: IANS)

इस प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा पिछले महीने कर्नाटक में हुई  लंकेश पत्रिका की संपादक गौरी लंकेश की हत्या और त्रिपुरा में भौमिक की हत्या था।

पत्रकारों ने बाद में एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसे गृहमंत्री राजनाथ सिंह को दिया जाएगा। इसमें विभिन्न राज्यों में पत्रकारों पर हो रहे हमले के बारे में ध्यान आकर्षित किया गया है, साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की गई है।