केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के विकास के लिए अनेक योजनाओं पर तेज गति से काम कर रही है। विकास के काम का मुआयना करने के लिए मंत्री मनसुख एल. मंडाविया ने वाराणसी का दौरा किया।
राष्ट्रीय राजमार्ग देश के ढांचे की रीढ़ है और उनकी सरकार देश के ढांचागत विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस समय वाराणसी में 5260 करोड़ लागत की राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ी सात परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इसके अतिरिक्त सड़कों से जुड़ी 5764 करोड़ रुपये की दो परियोजनाएं भी शुरू होनी हैं।
169.70 करोड़ लागत वाली मल्टी मॉडल टर्मिनल हब का काम भी चल रहा है। यह योजना जल मार्ग विकास परियोजना का हिस्सा है। इस टर्मिनल की क्षमता 0.54 मिलिटन टन प्रति वर्ष है। इस टर्मिनल का निर्माण कार्य नवम्बर, 2018 तक पूरा होने की उम्मीद है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी और रसायन तथा उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख एल. मंडाविया ने मंगलवार को वाराणसी शहर और शहर के आस-पास चल रही राजमार्ग निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और विश्व बैंक की सहायता से गंगा नदी पर जलमार्ग विकास परियोजना के तहत मल्टी मॉडल टर्मिनल हब का दौरा किया।
Follow @JansamacharNews