Development of Indian Railways is the top priority of the NDA government

भारतीय रेलवे का विकास एनडीए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

अहमदाबाद, 12 मार्च। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारतीय रेलवे का विकास एनडीए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक रहा है।

आज सुबह अहमदाबाद में 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करते हुए मोदी ने कहा कि सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार रेल नेटवर्क को बढ़ाने, रेल बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण, यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने और रेलवे प्लेटफार्मों पर मेक इन इंडिया उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने पर अथक प्रयास कर रही है। ।

प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कालाबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, खजुराहो- दिल्ली (निज़ामुद्दीन) सहित दस नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।

मोदी ने अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत सहित चार मौजूदा वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाई, जिन्हें द्वारका तक बढ़ाया जाएगा।

प्रधान मंत्री ने समर्पित माल गलियारे के दो खंडों का भी उद्घाटन किया और 51 गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल, 1500 से अधिक एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल राष्ट्र को समर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान श्री मोदी ने 20 हजार करोड़ की पेट्रोकेमिकल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

गुजरात की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान, मोदी ने पुनर्विकसित कोचरब आश्रम का भी उद्घाटन किया और गांधी आश्रम स्मारक का मास्टर प्लान लॉन्च किया।