ढाका, 26 जुलाई | बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार को एक छापेमारी के दौरान नौ संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ आतंकवादियों को विस्फोटकों और ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार भी किया गया।
फाइल फोटो : ढाका में 10 जुलाई, 2016 को स्पैनिश रेस्टोरेंट पर हुए आतंकी हमले के बाद मुस्तैद सुरक्षा जवान। (सिन्हुआ/आईएएनएस)
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के जवानों ने शहर के कल्याणपुर इलाके में सुबह 5.30 बजे संदिग्ध आतंकवादियों के ठिकाने पर धावा बोला, जिसके बाद उन पर हथगोले फेंके गए और गोलियां चलाई गईं।
घटनास्थल से कुछ संचार उपकरण और जिहादी पुस्तकें भी बरामद की गई हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews