लॉडेरहिल (फ्लोरिडा), 28 अगस्त | क्रिकेट के हर प्रारूप में सर्वोच्च खिताब दिलाने वाले भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार को एक और विश्व कीर्तिमान रच दिया। अमेरिका के फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में बतौर कप्तान मैदान पर उतरते ही धौनी के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने का कीर्तिमान हो गया।
इस अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच के साथ धौनी ने बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 325 मैच पूरे कर लिए और दिग्गज आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के 324 मैचों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
फाइल फोटो आईएएनएस
धौनी 194 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय, 60 टेस्ट और 71 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं।
Follow @JansamacharNews