मुंबई, 22 अगस्त | अभिनेत्री के रूप में दीया मिर्जा इस समय ज्यादा सक्रिय नहीं है। उनका कहना है कि उनको जिस तरह की कहानियां एवं भूमिकाएं मिल रही हैं, उससे वह खुश नहीं हैं, इसलिए वह फिल्म निर्माण में यकीन रखती हैं। दीया ने आईएएनएस को बताया, “निर्माता के रूप में मिल रही कहानियों को लेकर मैं उत्साहित हूं और हम आगे फिल्में बनाने की सोच रहे हैं। एक अभिनेत्री के तौर पर मैं असंतुष्ट हूं, लेकिन मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं कि अच्छी फिल्मों में अच्छा अवसर नहीं मिलने पर उदास होने के बजाय मुझे जिस तरह की फिल्मों में यकीन है, वैसी फिल्में बनाकर अवसर उत्पन्न कर रही हूं।”
दीया के अनुसार, “कराधान नीति और फिल्मी पर्दो की कमी हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है। इस बारे में जल्द ही कुछ किया जाना चाहिए।” उन्हें लगता है कि फिल्मों को बनाने और रिलीज करने में कई प्रकार की आर्थिक मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
दीया भारत में क्षेत्रीय और अंग्रेजी फिल्मों की बढ़ती स्वीकार्यता से खुश हैं।
उनका कहना है फिल्मी पर्दो की संख्या बढ़ने और अच्छी नीतियों को फिल्म उद्दोग में लाने से हर भाषा और कहानी की सफलता का हम जश्न मना सकेंगे। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews