लखनऊ, 03 जनवरी (जस)। मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच बातचीत बेनतीजा रही। मंगलवार सवेरे विशेष विमान से मुलायम सिंह यादव दिल्ली से लखनऊ पहुंचे और उन्होंने अखिलेश यादव के साथ बैठक की लेकिन इस बैठक का कोई भी नतीजा नहीं निकला। इस बैठक में शिवपाल यादव भी मौजूद थे। कहा जा रहा है कि मुलायम ने अखिलेश को दोबारा मिलने के लिए बुलाया है।
इधर दिल्ली में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग के साथ बैठक के बाद कहा है कि कोई भी समझौता नहीं होने जा रहा है। हम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
चुनाव आयोग मेें दोनों गुटों ने चुनाव चिन्ह को लेकर अपने-अपने दावे पेश किए हैं लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय चुनाव आयोग ने नहीं सुनाया है।
जानकारों का कहना है कि इस मामले के अध्ययन में चुनाव आयोग को कई दिन लग सकते हैं।
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews