कोलंबो, 7 मार्च | श्रीलंका ने मंगलवार को कहा कि उसकी नौसेना ने भारतीय मछुआरे की हत्या नहीं की है लेकिन साथ ही कहा कि दोनों देशों के बीच समुद्री क्षेत्र में हुई हत्या ‘गंभीर चिंता का विषय’ है। विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि श्रीलंका सोमवार की रात गोली चलाने की घटना को लेकर बेहद चिंतित है जिसमें तमिलनाडु के एक मछुआरे की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
बयान में कहा गया, “मछुआरों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और श्रीलंका सरकार अपनी इस प्रतिबद्धता को लेकर दृढ़ है कि सभी सरकारी एजेंसियां भारतीय मछुआरों से हर समय मानवीय तरीके से व्यवहार करें।”
मंत्रालय ने बयान में कहा, “प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि श्रीलंका नौसेना इस कथित घटना में शामिल नहीं है।”
इस बयान में कहा गया है, “इसमें शामिल चाहे जो भी पक्ष हों, यदि वास्तव में गोली चलाई गई है तो यह एक गंभीर चिंता का मामला है और इसमें भारतीय अधिकारियों के सहयोग से मामले की जांच के लिए सभी तरह की संभव कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जांच में जीपीएस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल भी किया जाएगा।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews