CJI

दीपक मिश्रा ने भारत के 45वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली

Oath

नई दिल्ली, 28 अगस्त  (जनसमा)|  न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में उच्चतम न्यायालय के 45वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ ग्रहण की।

मिश्रा ने राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद के समक्ष पद की शपथ ली।

प्रधान मंत्री  नरेन्द्र मोदी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा को बधाई दी है।

“मैं भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर जस्टिस दीपक मिश्रा को बधाई देता हूं। मैं उन्हें सबसे अच्छा और एक उपयोगी कार्यकाल चाहता हूं। “, प्रधान मंत्री ने कहा।

Photo : The President, Shri Ram Nath Kovind administering the oath of office to Shri Justice Dipak Misra, as Chief Justice of India, at a swearing-in ceremony, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on August 28, 2017.