Kiren Rijiju

बैंकों को दूरदराज के क्षेत्रों में सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश : रिजिजू

शिलांग, 10 नवंबर | केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने बैंकों को दूरदराज के क्षेत्रों में सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को 500 और 1000 के नोटों के विमुद्रीकरण के बाद परेशानियों का सामना न करना पड़े और नई व्यवस्था तक उनकी आसान पहुंच बन सके। रिजिजू ने यहां मेघालय में संवाददाताओं से कहा, “हमने (सरकार) सभी बैंक शाखाओं को पहले ही निर्देश दिए हैं कि देश के दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को सुविधाएं प्रदान की जाएं।”

उन्होंने यह भी कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में बैंक शाखाएं खोलने के निर्देश रिजर्व बैंक ने पहले ही दिए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हमें पूर्वोत्तर में भी उसी तरह बैंकों तक पहुंच का विस्तार करने की जरूरत है, ताकि लोग नई वित्तीय व्यवस्था से आसानी से जुड़ सकें।”

500 और 1,000 नोटों के विमुद्रीकरण की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा द्वारा ‘असंवेदनशील कदम’ बताने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रिजिजू ने कहा, “शुरुआत में इससे असुविधा हो सकती है, लेकिन काला धन, भ्रष्टाचार व आतंकवाद वित्तपोषण से निपटने के लिए यह जरूरी था।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “अच्छे नागरिक हमारा साथ दे रहे हैं। केवल उन्हें ही परेशानी हो रही है, जो इस देश में काले धन के लिए जिम्मेदार हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।”

विमुद्रीकरण को लेकर प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए रिजिजू ने कहा, “इस निर्णय व घोषणा के जरिये प्रधानमंत्री ने भारतीय बाजार में नकली मुद्रा को प्रचलित करने वालों और आतंकवाद का वित्त पोषण करने वालों को झटका दिया है।”

उन्होंने कहा, “यह ऐतिहासिक कदम है और इससे आतंकवादी संगठनों तथा उन्हें मदद देने वालों की कमर टूट जाएगी।”

रिजिजू ने कहा, “भारत भ्रष्टाचार और काले धन के मुद्दे पर गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है, जो देश में अवैध तरीके से चल रहा था। इस निर्णय से न केवल भ्रष्टाचार व काले धन पर अंकुश लगेगा, बल्कि आतंकवाद के वित्तपोषण और नकली मुद्रा के प्रवाह पर भी रोक लगेगी। गृह मंत्रालय लंबे अरसे से इस समस्या का सामना कर रहा था।”

एक सवाल के जवाब में रिजिजू ने कहा कि बांग्लादेश में आज भी कुछ ताकतें भारत विरोधी गतिविधियों में संलग्न हैं, लेकिन प्रधानमंत्री शेख हसीना उन पर नियंत्रण की हर संभव कोशिश कर रही हैं।

उन्होंने कहा, “हम बांग्लादेश सरकार के मौजूदा नेतृत्व के आभारी हैं, जो हमें सभी तरह के सहयोग दे रहा है।”        –आईएएनएस

(फाइल फोटो)