Disaster management workers extinguishing fire in the forests of Uttarakhand

उत्तराखंड के जंगलों में आग बुझाते आपदा प्रबंधन कर्मी

देहरादून, 07 मई। उत्तराखंड राज्य में पिछले 6 महीनों में गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों में जंगल की आग की 930 घटनाएं सामने आई हैं, जिससे कुल 1,196 हेक्टेयर वन भूमि प्रभावित हुई है।
राज्य सरकार के अनुसार आपदा प्रबंधन कर्मी जंगलों में आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। उत्तराखंड सरकार ने लोगों से अपील की कि हम सभी मिलकर वनाग्नि के रोकथाम में सहयोग करें।

May be an image of text that says 'प्राकृतिक संपदा यूं न गवाएं और वनों को आग से बचाने में सहयोगी बनें .जंगल में माचिस न जलाए जंगल में जलती सिगरेट न फेंके .जंगल के आस-पास आस- आग न लगाएं वनाग नियंत्रण में सहयोग करें f UttarakhandDIPR सुचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखण्ड ® @DIPR_UK www.uttarainformation.gov.i UttarakhandDIPR'