नई दिल्ली, 2 अप्रैल (जस)| केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) के अध्यक्ष के.वी. कामथ ने कल शाम एक बैठक के दौरान एनडीबी की प्रगति पर विचार- विमर्श किया। उन्होंने बैंक के वर्ष 2017 की परिचालन योजना पर भी चर्चा की। यह द्विपक्षीय बैठक राष्ट्रीय राजधानी में बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नरस और निदेशकों की चल रही तीन दिवसीय द्वितीय वार्षिक बैठक के दौरान हुई।
वित्त मंत्री और बैंक के अध्यक्ष की इस बैठक का फोकस आने वाली परियोजनाओं सहित भारत में बैंक के परिचालन का विस्तार के लिए आवश्यक कदम उठाने पर था। बैठक में एनडीबी द्वारा जारी किए जाने वाले मसाला बांड पर विचार- विमर्श किया गया।
न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) की स्थापना ब्रिक्स देशों द्वारा सदस्य देशों में बुनियादी सरंचना और सतत विकास परियोजनाओं के वित्त पोषण के उद्देश्य से किया गया है।
Follow @JansamacharNews