Divya

राजपथ पर हैरतअंगेज बाइक स्टंट का प्रदर्शन करेगी दिव्या

मध्यप्रदेश के हरदा जिले के फुलड़ी गांव की बेटी दिव्या गौर राजपथ पर अपने हैरतअंगेज बाइक स्टंट का प्रदर्शन आगामी 26 जनवरी को  करेंगी। दिव्या इन दिनों बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में सेवा देकर गांव और जिले का नाम रोशन कर रही है। अपनी मेहनत के दम पर दिव्या दिल्ली राजपथ पर अपने हैरतअंगेज बाइक स्टंट का प्रदर्शन दिल्ली के राजपथ पर होने जा रही परेड में करेंगी। दिव्या इस समय 135 राजस्थान रामगढ़ बटालियन में पदस्थ है जिसमें कुल 35 जॉबाज महिला कमांडर है।

ग्राम फुलडी की दिव्या बचपन से ही देश सेवा करना चाहती थी। प्रारंभिक शिक्षा हरदा जिले के फुलडी गांव में ही प्राप्त की और रहटगांव के निजी स्कूल में बतौर टीचर काम किया। आर्थिक परिस्थिति अनुकूल नहीं होने के बाद भी दिव्या ने बीएससी की पढ़ाई की और देश सेवा के लिए तैयारी आरम्भ की। दिन रात कड़ी मेहनत करने के बाद 15 दिसम्बर 2014 को सफलता मिली। 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ये मध्यप्रदेश की जांबाज बेटी कुछ ऐसे हैरतअंगेज कारनामों को अंजाम देंगी, जिसे देखकर हर कोई इस बेटी को शाबाशी देने को मजबूर हो जाएगा। बीएसएफ की ये महिला बाइकर्स अपने हौसले को एक नई उड़ान देने में जुटी हैं। ये बेटियां आसमां की ऊचाइयों को अपने हौसले के दम पर छूने को तैयार हैं।

राजपथ में इन दिनों बीएसएफ लेड़ी बाइकर्स की एक जांबाज टीम का हौसला देखते ही बनता है। अब तक सिर्फ घर के अंदर घूंघट में रहने वाली भारतीय महिला की तस्वीर अब गुजरे दौर की बात हो गई है, क्योंकि हमारी बेटियां अब घर की दहलीज से बाहर कामयाबी के आसमान पर सबसे ऊंची उड़ान भर रही हैं।

बीएसएफ की इस लेडी ब्रिगेड ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर खुद को तपाकर फौलाद बना लिया है। जो लड़की कल तक साइकिल भी नहीं चला सकती थीं वो अब जांबाजी के साथ मोटरसाइकिल पर एक नया इतिहास रचने को बेताब है।