पेड़ों के इर्दगिर्द दौड़ने के लायक नहीं हूं : विनय पाठक

मुंबई, 22 अगस्त | आशुतोष गोवारिकर निर्देशित और ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ ने 10 दिनों में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। 12 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म से अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने बॉलिवुड में कदम रखा है और फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर और सुनीता गोवारिकर ने संयुक्त रूप से किया है।

File Photo ( IANS ) : Vinay Pathak

निर्माताओं ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि फिल्म ने भारत में अब तक 76.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म का प्रदर्शन विदेशों में भी अच्छा रहा है और फिल्म ने विदेशी बाजारों से 26.32 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

यह फिल्म दुनिया की सबसे प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता की पृष्ठभूमि पर बनी एक प्रेम कहानी है। फिल्म में गोवारिकर ने 2,600 ईसा पूर्व सिंधु घाटी सभ्यता के सबसे बड़े नगर ‘मुअनजोदड़ो’ को सुनहरे पर्दे पर फिर से जीवंत कर दिया है।

गोवारिकर के साथ ऋतिक की यह दूसरी फिल्म है। गोवारिकर के साथ इससे पहले ऋतिक ‘जोधा अकबर’ में काम कर चुके हैं।              –आईएएनएस