Kiren Rijiju

सशस्त्र बलों पर राजनीति नहीं करें : रिजिजू

नई दिल्ली, 3 नवंबर | केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को राजनीतिक दलों से पूर्व सैनिक की आत्महत्या और खास तौर से सशस्त्र बलों से जुड़े मुद्दों पर राजनीति नहीं करने का आग्रह किया। रिजिजू ने संवाददाताओं से कहा, “देश के सशस्त्र बलों के ऊपर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। “

रिजिजू की यह टिप्पणी पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल द्वारा आत्महत्या करने के बाद हुई राजनीति पर आई है। ग्रेवाल ने एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) को लागू करने की मांग को लेकर आत्महत्या कर ली थी।

मंत्री ने कहा, “मेरा आग्रह है कि जिसे भी कुछ कहना है, उसे ठीक से सोचने बाद कहना चाहिए। “

विपक्ष के ओआरओपी योजना लागू करने में देरी के आरोप पर रिजिजू ने कहा, “देश जानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी भाजपा सरकार ने जवानों के लिए क्या किया है।”

–आईएएनएस