नई दिल्ली, 14 सितम्बर | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने बुधवार को कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों से घबराने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम के लिए उनसे सहयोग मांगा। नड्डा ने एक संवादाता सम्मेलन में कहा, “घबराने की कोई जरूरत नहीं है।”
नड्डा ने कहा, “हर जगह, खास तौर पर दिल्ली में, हमें लोगों के सहयोग की जरूरत है। मच्छरों के प्रजनन को रोका जाना चाहिए।”
फाइल फोटो: आईएएनएस
उन्होंने कहा, “हर परिवार को घरेलू स्तर पर इसमें भागीदारी करनी होगी। हमें इसकी जांच करने की आवश्यकता है कि कहीं भी पानी का जमाव न हो।”
उन्होंने स्वच्छता और सफाई पर बल दिया। साथ ही कहा कि उन्होंने बुधवार को इस बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से बात की।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने उन्हें भरोसा दिया कि उनके पास सभी जरूरी संसाधन हैं।
नड्डा ने कहा, “मैंने सत्येंद्र जैन से बात की है। उन्होंने कहा कि उनके पास सभी संसाधन हैं और वे केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार कार्य कर रहे हैं।”
जैन ने नड्डा को भरोसा दिया कि दिल्ली के पास सभी दवाएं, अस्पतालों में बिस्तर और जांच की सुविधा मौजूद है।
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार तक चिकनगुनिया से पांच और डेंगू से चार मौतें हो चुकी हैं। इस तरह वेक्टर जनित रोगों की वजह से कुल नौ मौतें हो गई हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews