रायपुर, 13 फरवरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सोमवार को दोपहर जिला मुख्यालय रायगढ़ में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुए। इस मौके पर डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री (ग्रामीण) आवास योजना के तहत जिले के दस हजार परिवारों को मकान स्वीकृति पत्रों का भी वितरण किया। डॉ. सिंह ने कहा कि लगभग 148 करोड़ रूपए इन मकानों के निर्माण में खर्च होंगे। उन्होंने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि योजना में किसी भी प्रकार गड़बड़ी न हो। गरीबों के लिए शुरू की गयी इस योजना में कोई भी कांटा मारने का प्रयास न करें। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चयनित परिवारों को शत-प्रतिशत राशि ऑनलाइन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री (ग्रामीण) आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ में इस वर्ष दो लाख परिवारों को मकान स्वीकृत किए जाएंगे। डॉ. सिंह ने लोक सुराज अभियान फिर शुरू करने का संकेत देते हुए कहा कि जितना जितना ज्यादा तापमान बढ़ेगा, उतनी ही मेरी यात्राएं होंगी। अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि सबको चलना है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 134 जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने मिनी स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में 66 करोड़ 62 लाख रूपए के 101 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। उन्होंने रायगढ़ शहर के कोतरा रोड में रेल्वे ओव्हर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की और शहर में सार्वजनिक मंगल भवन निर्माण के लिए दो करोड़ रूपए मंजूर करने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा- सरकार ने सभी वर्गों के लिए योजनाएं बनायी हैं।
मुख्य अतिथि की आसंदी से विशाल स्वास्थ्य शिविर में जनता को सम्बोधित करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा- केवल सड़क और पुल-पुलिया निर्माण ही नहीं, बल्कि स्वस्थ पीढ़ियों का निर्माण और जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिलाना भी सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
Follow @JansamacharNews