Coronavirus

क्या आप को लगता है कि अब कोरोना बड़ा हो गया है?

आप यहां प्रकाशित इंफोग्राफिक को देखें और विचार करें कि भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) कहां से कहां पहुंच गया है।

वह 16 मार्च 2020 का दिन था। शाम के 4ः00 बजे के बाद भारत सरकार ने एक इंफोग्राफिक जारी किया जिसमें कोरोनावायरस के मामलों के बारे में जानकारी दी गई थी।

तब तक देश में कोरोनावायरस (Coronavirus)  के मामलों के कुल संख्या 114 थी और केवल 2 लोगों की मौत हुई थी।

इसमें एक मौत दिल्ली में और एक कर्नाटक में हुई थी। तब कर्नाटक में 6 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए थेें और दिल्ली में सात। दिल्ली में 2 लोग तब स्वस्थ भी हो चुके थे।

अब आज के हालात पर नजर डालें – आज 27 मई को देश में कोरोनावायरस (Coronavirus)) के 1,50,793 मामले हो गए हैं इनमें 4,344 लोगों की मौत हो चुकी है और 64,277 इलाज करा कर स्वस्थ हो चुके हैं।

अगर दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में 14,465 लोग अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए हैं। यहां 288 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कर्नाटक में 44 लोगों की मौत हो चुकी है और वहां 2283 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

अब बचाव ही इसका रास्ता है। सामाजिक दूरी बनाए रखें मास्क पहने, हाथ साबुन से धोएं और और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जो भी उपाय बताए हैं उसे माने।