मुंबई, 29 जनवरी | भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन उम्मीद करते हैं कि भारतीय फिल्मों के इतिहास के दस्तावेजीकरण के नेक काम पर ध्यान दिया जाना एक अच्छा काम है और उन्हें लगता है कि यह बेहद जरूरी है। एक ब्लॉग पोस्ट में अमिताभ ने प्रिंट माध्यम से परियोजना के कार्य में प्रगति के संबंध में ध्यान दिलाया।
अभिनेता ने बताया कि कैसे उन्होंने और फिल्म ‘दीवार’ के सह-लेखक जावेद अख्तर ने शनिवार को प्रिंट माध्यम के लिए कई कारणों और पहलुओं पर चर्चा की।
अमिताभ के मुताबिक, “समय के साथ सभी सही कहानियों को मौजूदा परिस्थितियों में रिकार्ड के तौर पर दस्तावेजीकरण होना चाहिए, अगर हमने ऐसा नहीं किया तो भावी पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी।”
अमिताभ ने कहा कि कुछ उत्सुक महिलाएं व सज्जन इस दिशा में काम कर रहे हैं। शुरुआत से लेकर हर गुजरते साल तक भारतीय फिल्मों के इतिहास का दस्तावेजीकरण एक बहुत बढ़िया नेक काम है।
अमिताभ कहते हैं, “इस पर सोच की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इस बेहद महत्वपूर्ण काम पर कुछ ध्यान दिए जाने की उम्मीद करता हूं। मैं जल्द ही इस विषय पर बात करने वापस लौटूंगा।”
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews