छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में निलावाया के जंगलों में चुनाव कवरेज पर गए दूरदर्शन समाचार के एक कैमरामैन और दो सुरक्षाकर्मी मंगलवार को माओवादी हमले में शहीद हो गए।
आकाशवाणी के अनुसार दूरदर्शन की तीन सदस्यीय टीम दंतेवाड़ा जिले के अरणपुर क्षेत्र में विधान सभा चुनाव कवरेज के लिए गई थी। उनकी सुरक्षा के लिए जिला पुलिस बल की एक टीम भी साथ थी।
माओवादियों ने दंतेवाड़ा के जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर निलावाया के जंगलों में टीम पर घात लगाकर हमला किया।
पुलिस कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू, एक सहायक सब.इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप सिंह और एक कॉन्स्टेबल मंगल राम मारे गए जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए।
Follow @JansamacharNewsMartyred DD News cameraperson Achyuta Nanda Sahu ( Photo Courtesy DD News)