प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक धोखाधड़ी मामले में वडोदरा की डायमंड पॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (डीपीआईएल) की एक हजार एक सौ करोड़ रूपए से अधिक मूल्य की संपत्ति जब्त की।
जब्त की गई संपत्ति में कंपनी के मालिकों सुरेश भटनागर और उनके बेटों से संबंधित संपत्तियां शामिल हैं।
डीपीआईएल पर विभिन्न बैंकों को 2,650 करोड़ रुपये के धोखा देने का आरोप है।
ईडी ने सीबीआई एफआईआर की संज्ञान लेने के बाद फर्म और उसके प्रमोटरों के खिलाफ मनी लॉंडरिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत आपराधिक मामला दायर किया था और पिछले महीने उनके परिसरों में खोजबीन की थी।
ईडी ने कहा, कंपनी, अपनी संबंधित संस्थाओं के माध्यम से, बैंकों से क्रेडिट पत्र की सुविधा को घुमाने और छेड़छाड़ करके धोखाधड़ी से धन प्राप्त करने में सक्षम थी।
Follow @JansamacharNews