रक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष भामरे ने कहा, ‘’आज के यौद्धा आने वाले कल के पूर्व सैनिक हैं।”
यह बात दिल्ली छावनी में मानेकशॉ सेंटर में आयोजित पूर्व सैनिकों की रैली का उद्घाटन करते हुए डॉ. सुभाष भामरे ने सोमवार को कही।
तीसरा सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस आज देशभर में सैनिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया।
सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस हमारे सशस्त्र बलों के प्रथम कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल के एम करियप्पा की सेवानिवृत्ति की याद में मनाया जाता है, जो 14 जनवरी, 1953 को सेवानिवृत्त हुए थे।
सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर देश में 10 से ज्यादा स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये।
रैली में सम्मानित अतिथि के तौर पर सेना के तीनों अंगों के प्रमुख तथा सेना के तीनों अंगों के पूर्व प्रमुख उपस्थित थे।
इस रैली में लगभग 2,000 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। यह एक अनोखा कार्यक्रम था, क्योंकि इसमें तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिकों ने शिरकत की।
पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए डॉ. भामरे ने कहा कि आपके निस्वार्थ समर्पण और आप में से प्रत्येक के द्वारा किये गये बलिदानों को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
Follow @JansamacharNews