शिमला, 1 अक्टूबर । शिमला के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर जाखू में दशहरा महोत्सव शनिवार को उत्साह के साथ मनाया गया। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतलों को रिमोट के जरिये अग्नि दी।
वीरभद्र सिंह ने संकटमोचन मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश के लोगों के खुशहाल जीवन की कामना की।
मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहाकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ शुक्रवार को उनकी बातचीत बहुत साकारात्मक रही। उनके आग्रह पर गांधी ने हिमाचल प्रदेश आने का न्यौता स्वीकार किया है और वे 7 अक्तूबर को मण्डी
में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
उपायुक्त शिमला रोहनचन्द ठाकुर और संकट मोचन मंदिर न्यास के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
प्रदेश पर्यटन विकास निगमके उपाध्यक्ष हरीश जनारथा, उप-महापौर राकेश शर्मा व पार्षदगणों सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Follow @JansamacharNews