दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में लगे भूकंप के झटके

Earthquake

Earthquake image tweeted buy India mat dept

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR ) और उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में मंगलवार 24 सितंबर,2019 की शाम  भूकंप  के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए।

शाम 4 बजकर 31 मिनट 58 सेंकण्ड पर जमीन से 40 किलोमीटर नीचे आए इस भूकंप (Earthquake)  की रिक्टर स्केल पर  तीव्रता 6.3 आंकी गई।

भारत-पाक सीमा (India Pak border) के पास भूकंप (Earthquake)  का केंद्र पाकिस्तान के न्यू मीरपुर के एक किमी दक्षिण पूर्व में था।

भूकंप (Earthquake)  से अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।