बीजिंग , ,8 अगस्त। एक जोरदार भूकंप ने मंगलवार की शाम चीन के एक प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान के पास पश्चिम चीन में एक पहाड़ी क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र ने 7.0 तीव्रता पर भूकंप को मापा है और कहा कि इसका केन्द्र 20 किलोमीटर की गहराई पर था।
भूकम्प का यह क्षेत्र उत्तरी सिचुआन प्रांत में तिब्बती पठार के किनारे पर स्थित है, जहां कई तिब्बती और अन्य जनजातियों के लोग रहते हैं।
जानमाल की क्षति का कोई अनुमान नहीं किन्तु अनेक इलाकों में भरी क्षति काी खबरें।
चीन के समय के अनुसार भूकम्प शाम 6:49 पर आया।
चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क के अनुसार दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में जिउझाइघ काउंटी, में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया।
सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगडू में भूकम्प के कई झटके।
Photo Courtesy : The location of a large earthquake that struck western China. (U.S. Geological Survey)
Follow @JansamacharNews