Earthquake tremors

दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके, तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7

नई दिल्ली, 03 जुलाई (हि.स.)।दिल्ली एवं एनसीआर (Delhi NCR) में शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गयी। झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए।
भूकंप (Earthquake)  का असर दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा और राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में महसूस किया गया।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप (Earthquake)  की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 थी।
भूकंप (Earthquake)  का केंद्र हरियाणा के गुरुग्राम के दक्षिण-पश्च‍िम में 60 किमी दूर स्थ‍ित था। भूकंप (Earthquake)  शाम करीब सात बजे आया। फ‍िलहाल भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
Image courtesy earthquake.usgs.gov website
भूकंप (Earthquake) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्लीवासियों से अपना ख्याल रखने को कहा।
उन्होंने कहा, ”कुछ देर पहले दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। उम्मीद है आप सभी सुरक्षित हैं। अपना ख्याल रखें।”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले आज दोपहर में मिजोरम के चम्फाई के निकट भी भूकंप (Earthquake)  के झटके महसूस किए गए।
भूकंप(Earthquake)   की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई। भूकंप (earthquake0  का केंद्र मिजोरम के चंफई के पास था। इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में लगातार भूकंप के बाद लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 4.5 थी।
हाल के दिनों में देश के अलग-अलग हिस्‍सों में भूकंप(Earthquake)  के कई झटके महसूस किए जा चुके हैं। इससे लोगों में दहशत का माहौल है।