Earthquake

गुजरात के राजकोट से 122 किलोमीटर दूर भचाऊ के पास भूकंप के झटके

नई दिल्ली,14 जून। रविवार को रात 8ः13 बजे गुजरात के राजकोट से 122 किलोमीटर उत्तर.पश्चिम में भचाऊ के पास भूकंप (Earthquake)  आया। रिक्टर स्केल पर भूकम्प (Earthquake) की क्षमता 5.2 थी और इसका केन्द्र धरती के नीचे 10 किमी गहराई में था।

राजकोट के जिलाधीश के अनुसार भूकम्प की क्षमता 4.7 थी और समय रात्रि 08ः13ः12 था।

भचाऊ (Bhachau) गुजरात राज्य में कच्छ जिले   में एक नगरपालिका शहर है।

कच्छ (Kutch) में 2001 में आये भूकंप (earthquake) के दौरान तबाह हुए शहरों में भचाऊ भी था।

भूकम्प के झटके राजकोट के साथ गुजरात के अन्य हिस्सों में महसूस किये गए।

कुछ इलाकों में भूकम्प के झटके 5 से 10 सैकण्ड महसूस किये गए।

अमरीकी सरकार की वेबसाइट यूएसजीएस भूकंप (Earthquake) के खतरों के कार्यक्रम के अनुसार रात 9 बजे तक तक जान माल की हानि का समाचार नहीं मिला है।

Map courtesy USGS